मुरादाबाद, मई 10 -- मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ की ओर से संचालित त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर का समापन साईं विद्या कन्या इंटर कॉलेज में हुआ। शनिवार को विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता चतुर्वेदी व योग प्रशिक्षिण प्रशिक्षक मनीषा राठौर समारोह में रहीं। इससे पहले शिविर का शुभारंभ तीन माह पूर्व 10 फरवरी को किया गया था। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों ने योग के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में विस्तृत से चर्चा की। इस दौरान योग को स्वास्थ्य एवं कॅरियर के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...