जहानाबाद, जनवरी 6 -- अरवल, निज संवाददाता। जिला पदाधिकारी अमृषा बैंस द्वारा स्वास्थ्य उपकेंद्र मानिकपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य उपकेंद्र में पदस्थापित चिकित्सक, एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति, उपलब्ध दवाओं की स्थिति तथा स्वास्थ्य सेवाओं की समग्र व्यवस्था का गहन अवलोकन किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य जांच हेतु आए हुए मरीजो से सीधे संवाद कर यह जानने का प्रयास किया गया कि उन्हें स्वास्थ्य उपकेंद्र में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाएँ समय पर एवं पर्याप्त रूप से मिल रही हैं अथवा नहीं। मरीजों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर उन्होंने आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि स्वास्थ्य उपकेंद्र में दवाओं की निरंतर उपलब्ध...