अररिया, दिसम्बर 10 -- रानीगंज। एक संवाददाता। बीते दो तीन महीनों पहले क्षेत्र के लगभग पंचायतों में स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन किया गया था ताकि पंचायत के लोगों को छोटे मर्ज के इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़े। लेकिन इन दिनों क्षेत्र के कई पंचायतों में चल रहे स्वास्थ्य उपकेंद्र में चिकित्सा कर्मी समय पर नहीं आ रहे है। जिसके कारण बदलते मौसम में हो रही सर्दी बुखार आदि के इलाज के लिए लोगों को रानीगंज आना पड़ता है। मंगलवार को सुबह के करीब दस बजे तक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में ताला बंद पाया गया। चिकित्सक भी लगभग इसी समय अस्पताल पहुंचे, जिसके बाद वहां पहुंचे ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। मिर्जापुर पंचायत के पंसस आशीष कुमार भगत, खुर्शीद आलम, बिपुल कुमार और अशर्फी ऋषिदेव का कहना है कि चिकित्सक के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार घटत...