घाटशिला, नवम्बर 18 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। पोटका प्रखंड के आसनबनी क्षेत्र में सोमवार को विधायक संजीव सरदार ने नए स्वास्थ्य उपकेंद्र का शिलान्यास किया, जो ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने की ओर एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इस दौरान विधायक संजीव ने कहा कि जनता की सुविधा, सुरक्षा और स्वस्थ जीवन हमारी प्राथमिकता है। इसी सोच के साथ आज इस स्वास्थ्य केंद्र की नींव रखी गई है। हमारा लक्ष्य है कि क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े। बेहतर डॉक्टर, अत्याधुनिक मशीनें और 24 घंटे सातों दिन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हमारी प्रतिबद्धता है। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अबुआ सरकार ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गांवों के विकास का सं...