जमुई, अप्रैल 27 -- जमुई । निज संवाददाता राज्य सरकार के निदेशानुसार बिहार के प्रत्येक प्रखण्ड से एक स्वास्थ्य उपकेंद्र /हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को नेशनल क्वालिटी एकयोरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) प्रमाणीकरण के लिए जमुई के चकाई प्रखंड पड़ने वाले स्वास्थ्य उपकेन्द्र बासबुट्टी का एनक्यूएएस के राज्य स्तरीय ने निरीक्षण किया। राज्य स्तरीय सदस्य में सदर अस्पताल शेखपुरा के अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार, रेफर अस्पताल बरबीघा के अस्पताल प्रबंधक त्रिलोकी नाथ पांडे के द्वारा बताया गया कि एनक्यूएएस मानक के अनुरूप स्वास्थ्य उपकेन्द्र बसबुट्टी पर जन-मानस को उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही सभी सेवाऐं का स्वास्थ्य उपकेंद्र के सामुदायिक स्वास्थ्य सचिव मो. शारिफ खान के नेतृत्व में मूल्यांकन सह निरीक्षण किया गया। मौके पर जिला मुख्यालय जिला स्वास्थ्य समिति जमुई से जिला य...