समस्तीपुर, जून 12 -- ताजपुर, निसं। प्रखंड के सरसौना पंचायत स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र सह हेल्थ वेलनेस सेंटर का हाल बदहाल बना है। इसकी साफ सफाई का अंदाजा महज इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुख्य सड़क से लेकर अंदर तक परिसर में जंगली घास फूस बेतरतीब ढंग से उगे हुए हैं। स्थानीय मुखिया मनोज राय ने शिकायत करते हुए बताया कि स्वास्थ्य उपकेंद्र समय से नहीं खुलता है। कभी ग्यारह बजे तो कभी साढ़े ग्यारह बजे खुलता है। इससे लोगों को परेशानी होती है। सभी दवा उपलब्ध भी नहीं रहता है। स्वास्थ्य उपकेंद्र समय पर नहीं खुलने से इस भीषण गर्मी में लोगों को कई बार चक्कर लगाना पड़ता है। इससे लोगों में नाराजगी बनी रहती है। इस बाबत पूछे जाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) कंचन मोनालिसा ने बताया कि स्वास्थ्य उपकेंद्र में तीन एएनएम कार्यरत हैं। स्वास्थ्य उपकेंद्र न...