भागलपुर, नवम्बर 21 -- नयागांव पंचायत के नयागांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र पूरी तरह जर्जर हो चुका है। भवन इतना जर्जर है कि ग्रामीण उसकी दीवारों पर गोबर का गोयठा ठोंक रहे हैं। सात वार्डों वाली इस पंचायत की करीब 10 हजार आबादी को इस उपकेंद्र से पूरा स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पा रहा। पंचायत मुखिया संजीव कुमार ने उपकेंद्र के लिए सरकारी जमीन चिह्नित कर जिलाधिकारी को पत्र भेजा था। उन्होंने बताया कि आमजन और स्वास्थ्य कर्मियों को भारी परेशानी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि निविदा हो चुकी है और जल्द ही भवन निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इधर, रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ. कुंदन भाई पटेल ने बताया कि फिलहाल यह उपकेंद्र सामुदायिक भवन में चल रहा है। बिल्डिंग पास हो चुकी है और बिहार मेडिकल इंफ्रास्ट्र...