श्रावस्ती, जुलाई 1 -- जमुनहा, संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र के बाउंड्रीवाल की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। इससे दीवार के पास खेल रही बालिका नीचे दब गई। गंभीर हालत में बालिका को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के खांवाकला गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र बना हुआ है। रविवार शाम को गांव निवासी मोहिनी (10) पुत्री धर्मराज वर्मा उपकेन्द्र के पास खेल रही थी। इस दौरान अचानक स्वास्थ्य उपकेन्द्र के बाउंड्रीवाल की दीवार बालिका के ऊपर गिर गई। इससे वह दीवार के नीचे दब गई। बालिका के चिल्लाने पर पहुंचे परिजनों ने ईंटे हटाकर उसे बाहर निकाला। इसके बाद गंभीर हालत में बालिका को सीएचसी मल्हीपुर में भर्ती कराया। जहां से बालिका को जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया। लोगों ने बताया कि पां...