रांची, दिसम्बर 2 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में उनके कक्ष में सभी जिलों के सिविल सर्जनों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित की गई। इसमें 15वें वित्त आयोग की राशि से चिकित्सा उपकरणों की खरीद और स्वास्थ्य उपकेंद्रों के लिए जमीन के चिन्हितिकरण की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव ने जिलावार जमीन चिन्हित करने की स्थिति पूछी। कई जिलों ने जमीन चिन्हित होने की जानकारी दी, जबकि कुछ जिलों में अभी प्रक्रिया लंबित पाई गई। इस पर उन्होंने निर्देश दिया कि जहां भी जमीन चिन्हित नहीं हुई है, उसे तत्काल चिन्हित कर अधिकतम दो दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करें। साथ ही, उन्होंने 15वें वित्त आयोग की राशि से अस्पतालों में आवश्यक मशीनें उपलब्ध कराने ...