मुजफ्फरपुर, जुलाई 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में स्वास्थ्य उप केंद्रों की ओपीडी में इलाज कराने पहुंच रहे सभी मरीजों की बीपी और शुगर की जांच नहीं हो रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। बीते 1 से 16 जुलाई तक की रिपोर्ट में बताया गया कि ओपीडी में आने वाले महज 39 फीसदी मरीजों की ही बीपी-शुगर और वजन की जांच की गई। बीते 1 से 16 जुलाई के बीच जिले के उप स्वास्थ्य केंद्रों में 14,600 मरीज आये, इनमें 5700 की बीपी, शुगर और वजन की जांच की गई। मीनापुर और सरैया में सबसे ज्यादा मरीजों की बीपी-शुगर और वजन की जांच की गई। मीनापुर में 91 और सरैया में 61 फीसदी मरीजों की जांच हुई। कुढ़नी में सबसे कम 14 फीसदी मरीजों की ही जांच हुई। ऑनलाइन इलाज में भी कोताही: स्वास्थ्य उप केंद्रों में बीपी-शुगर और वजन की जांच के अलावा मरीजों ...