खगडि़या, मई 27 -- खगड़िया । नगर संवाददाता स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कोरोना के संक्रमण बढ़ने पर तैयारी को लेकर कई निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह से अलर्ट रहने की जरूरत है। जिससे अगर संक्रमण अधिक बढ़ने लगे तो जरूरतमंद मरीजों का इलाज एवं जरूरत पड़ने पर अस्पताल में भर्ती किया जा सके। इस दौरान प्रधान सचिव ने सिविल सर्जन डॉ रामेन्द्र सिन्हा, डीएस डॉ नरेन्द्र कुमार को कई आवश्यक निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...