आगरा, जनवरी 17 -- जनपद के सभी ब्लॉकों पर स्थित सीएचसी व पीएचसी पर शासन के द्वारा नामित की गईं टीमें व्यवस्थाओं को परखेंगी। यह टीमें शनिवार से लेकर सोमवार तक अस्पतालों में चिकित्सकों की तैनाती, नर्सिंग स्टाफ की उपलब्धता व अस्पतालों में रोगियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधा के संबंध में जांच करके शासन को भेजेगी। शुक्रवार को सीएमओ डा. राजीव अग्रवाल ने बताया कि शासन के द्वारा नामित की गईं टीमें जिले के सभी सात ब्लॉक में स्थित सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं की जांच करेगी। अस्पतालों में कितने चिकित्सक तैनात हैं, कितने चिकित्सकों व कर्मचारियों की तैनाती। सरकारी अस्पतालों के भवन, निर्माणाधीन भवन आदि की भी जांच करेगी। अस्पताल में उपलब्ध संसांधनों के सोपेक्ष रोगियों को मिलने वाली सुविधाओं को भी टीम के द्वारा परखा जाएगा। सरकारी अस्पतालों में जो...