फरीदाबाद, नवम्बर 20 -- फरीदाबाद। रेफर मुक्त फरीदाबाद संयोजक सतीश चोपड़ा ने गुरुवार को विधायक सतीश फागना के आवास पर स्वास्थ्यमंत्री आरती राव से मुलाकात की और उनके समक्ष स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए मांग रखी। इस दौरान उन्होंने कैंसर के इलाज के लिए नए बने डे केयर सेंटर के लिए कैंसर रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति की मांग की। इसके अलावा टीबी यूनिट के निर्माण, ट्रॉमा केयर निर्माण, हार्ट सेंटर को पुनः चालू कराने की मांग की। वहीं गांव छांयसा स्थित अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज मे डॉक्टरों की कमी से अवगत कराया। इसके अलावा अल-फलाह यूनिवर्सिटी व मेडिकल कॉलेज को सरकार अधिग्रहण करके उसे बहु स्पेशलिटी अस्पताल बनाए पर चर्चा की। स्वास्थ्यमंत्री ने सतीश चोपड़ा की सभी मांगों को सुनने के बाद चंडीगढ़ आकर मिलने व सारी समस्याओं पर चर्चा करने की बात कही। ...