गाजीपुर, फरवरी 14 -- गाजीपुर, संवाददाता। विकास भवन से गुरुवार को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता को रैली निकाली गई। रैली को सीडीओ संतोष कुमार वैश्य, सीएमओ डा. सुनील पाण्डेय और बीएसए हेमंत राव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अब अभियान के तहत कर्मी घर घर पहुंचेगे और कुष्ठ रोग से बचाव के लिए जानकारी देंगे। रैली निकाले जाने से पहले कुष्ठ विभाग के कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए शपथ दिलायी। सीडीओ ने कहा कि कुष्ठ रोग छूने एवं स्पर्श करने से नहीं फैलता। कुष्ठ रोगी से भेदभाव न करते हुए उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने की जरूरत है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार पाण्डेय ने बताया कि साल 2025 के लिए ''मिलकर जागरूकता फैलाए, भ्रांतियां को दूर भगाएं, कुष्ठ प्रभावित कोई पीछे छूट न जाए' इसी थीम पर यह कार्यक्रम चलाया गया है। इसमें विभिन्न माध्यमों से शहरी...