मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ब्रह्मपुरा के स्वास्थ्यकर्मी रोहित कुमार के व्हाट्सएप पर फर्जी गिरफ्तारी वारंट भेजकर 30 हजार की ठगी कर ली गई। इससे पहले साइबर ठगों ने उसे डेढ़ घंटे से अधिक समय तक डिजिटल अरेस्ट रखा गया। मामला गुरुवार की शाम का है। इस संबंध में पीड़ित ने ऑनलाइन के बाद स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर कॉल आयी। कॉल कंप्यूटर जेनरेटेड थी। इसमें कहा गया कि उनके नाम और आधार कार्ड का इस्तेमाल कर मलेशिया के कुआलालंपुर कुरियर भेजा जा रहा था, जिसे दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा है। अधिक जानकारी के लिए नौ दबाएं। इसके बाद कॉल ट्रांसफर हुई। फिर दूसरे व्यक्ति ने बताया कि जांच में पार्सल में आपत्तिजनक सामान है। पूछने पर बताया गया कि उसमें पासपोर्ट, डेबिट कार्ड, ...