बगहा, नवम्बर 5 -- बेतिया। नौतन पीएचसी में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी गोपालगंज जिला के भोरे थाना के लच्छी चक निवासी सुरेन्द्र सिंह के अपने गांव में पार्टी विशेष के पक्ष में चुनाव प्रचार करने की जांच अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी करेंगे। पश्चिम चंपारण के सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने बताया कि लच्छी चक निवासी प्रमोद कुमार ने जिलाधिकारी को पत्र भेज शिकायत की है कि नौतन पीएचसी के स्वास्थ्यकर्मी सुरेन्द्र सिंह अपने गांव आकर लोगों को किसी पार्टी विशेष के लिए मतदान करने का प्रचार कर रहे हैं। इस आरोप को गंभीरता से लेते हुए आदर्श आचार संहिता सह विधि व्यवस्था कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने मामले की जांच करने का आदेश जारी किया है। उनके आदेश के आधार पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...