बेगुसराय, अगस्त 12 -- बेगूसराय निज प्रतिनिधि। राज्य संघ के आह्वान पर बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा के तत्वावधान में मंगलवार को अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर सीएस कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। हाथों में झंडा-बैनर लिए प्रदर्शनकारी मांगों के समर्थन में एवं सरकार के विरोध में नारा लगा रहे थे। प्रदर्शनकारी कर्मचारी भवन से चलकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे और वहां प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इसकी अध्यक्षता रेणु कुमारी एवं जिला कोषाध्यक्ष हीरा कुमारी ने की। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी ने कहा कि आज सरकार द्वारा पूर्व से मिल रही विभिन्न सुविधाओं को समाप्त कर रही है। स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत एएनएम, जीएनएम, एलटी, फार्मासिस्ट सहित अन्य कर्मियों को राज्...