चंदौली, नवम्बर 25 -- शहाबगंज। विकास खण्ड के ठेकहां गांव में सोमवार को एक प्रसव पीड़िता एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव किया। दर्द से परेशान महिला को अस्पताल पहुंचने के पहले ही एंबुलेंस कर्मी प्रयास कर प्रसव कराया। इस दौरान महिला के बच्चे को जना। फिलहाल अस्पताल में जच्चा बच्चा स्वस्थ्य है। क्षेत्र के ठेकहां निवासी 26 वर्षीय प्रीति गुप्ता को सोमवार की दोपहर प्रसव पीड़ा शुरू होने पर परिजन एंबुलेंस से शहाबगंज पीएससी पर ले जाने लगे, लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही महिला दर्द से छटपटाने लगी। इसके बाद परिजनों के आग्रह पर एंबुलेंस में तैनात मेडिकल टेक्नीशियन (एमटी) सुनील यादव, एमटी सीमा तथा एनम आशा यादव, पायलट इरशाद ने बिना समय गंवाए प्रसव की तैयारी शुरू कर दी। टीम ने तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। प्रसूता ने स्वस्थ शिश...