फिरोजाबाद, मई 29 -- जिलाधिकारी रमेश रंजन के अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामबदन राम के निर्देश पर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाजीपुरा के स्टाफ द्वारा टीबी के 70 मरीजों को गोद लेकर उनका उपचार करने का निर्णय लिया। कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इमरान सलीम ने टीबी के मरीजों को रोग से लड़ने के लिए पोषण आहार के महत्व की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अच्छे पोषण से मरीज के स्वस्थ होने में अधिक समय नहीं लगता इसलिए मरीज को समय से दवाओं का सेवन करने के अलावा अच्छे पोषण पर भी ध्यान देना जरूरी है। कार्यक्रम में फार्मासिस्ट पवन चौधरी ने बताया के सरकार द्वारा अच्छे पोषण के लिए मरीजों को प्रत्येक महीने एक हजार की धनराशि डीबीटी योजना के माध्यम से उनके खातों में पहुंचती है इसलिए मरीजों को इसमें लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।

ह...