लखनऊ, मार्च 19 -- लखनऊ। पीजीआई में बुधवार को अस्पताल प्रशासन विभाग के अस्पताल संक्रमण नियंत्रण प्रकोष्ठ ने स्वास्थ्य कर्मियों को अस्पताल में होने वाले संक्रमण के बचाव के तरीके बताए। ईएमआरटीसी भवन के नेफ्रोलॉजी विभाग के सेमिनार कक्ष में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में 50 नर्सिंग स्टाफ और छात्रों ने हिस्सा लिया। अस्पताल प्रशासन विभाग के प्रमुख डॉ. आर हर्षवर्धन ने अस्पताल में होने वाले संक्रमणों को रोकने में हाथ की स्वच्छता और जैव-चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन की महत्वपूर्ण भूमिका बतायी। विभाग ने एक जैव-चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन प्रदर्शन कर प्रशिक्षार्थियों को संक्रमण से बचने टिप्स दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...