जमशेदपुर, जनवरी 22 -- जमशेदपुर। एनयूएचएम के तहत संचालित स्वास्थ्य केन्द्र की एएनएम, कोल्ड चैन हैंडलर व सहिया साथियों के लिए खासमहल सिविल सर्जन कार्यालय ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) वैक्सीनेशन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने प्रशिक्षणकर्ताओं को बताया कि, अधिकांश मरीजों में पापिलोमावायरस का लक्षण नहीं दिखता है लेकिन संक्रमित व्यक्ति बिना लक्षण के भी वायरस फैला सकता है l एचपीवी के जोखिम और जटिलतायें के साथ साथ बचाव एवं प्रबंधन से स्वास्थ्यकर्मियों को अवगत कराया गया है। सिविल सर्जन के अनुसार, एचपीवी छह तरह के कैंसर का कारण बन सकता है। इसमें ज्यादात्तर गर्भाशय, ग्रिवा और गुदा कैंसर शामिल है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...