चतरा, दिसम्बर 12 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिविल सर्जन कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को आईएचआईपी पोर्टल पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में जिले के 6 सीएचसी के बीपीएम, बीडीएम, एमटीएस और एएनएम सहित शहरी क्षेत्र के सभी एएनएम ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणर्थियों को आईएचआईपी पोर्टल के उपयोग और रिपोर्टिंग प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण का संचालन वीवीडीसी कंसलटेंट अभिमन्यु कुमार ने किया जबकि तकनीकी सहयोग डेटा ऑपरेटर रंजीत कुमार मिश्रा ने किया। प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के तहत आईएचआईपी पोर्टल में लॉगिन प्रक्रिया, डेटा अपलोड करने, एसपीएल फार्म रिपोर्टिंग तथा डैशबोर्ड उपयोग के अलावा 6 वैक्टर बोर्न डिजीज मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी बुखार और फाइलेरिया की रिपोर्टिंग विधि...