बुलंदशहर, दिसम्बर 19 -- शुक्रवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंडलीय कार्यक्रम अधिकारी रचित जैन द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों को मोबाइल ऐप से संबंधित परीक्षण कराया गया। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं तकनीकी रूप से सक्षम बनाने पर जोर दिया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि इस परीक्षण का उद्देश्य स्वास्थ्यकर्मियों की डिजिटल दक्षता को परखना और उन्हें नई तकनीक के उपयोग के लिए प्रशिक्षित करना है। कार्यक्रम में गीता राज, जयवीरी, सुमन लता सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...