आजमगढ़, नवम्बर 20 -- तहबरपुर। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत वर्ल्ड हेल्थ पाटनर्स संस्था द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त स्वास्थ्यकर्मी गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों को टीबी के बारे में जागरूक करेंगे। प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरी ने बताया की ये स्वास्थ्य कर्मी प्रशिक्षण लेने के बाद अपने गांव के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्वास्थ्य अधिकारी के सहयोग से समुदाय, स्कूलों, रोगी प्रदाता बैठक करेंगे, जो मरीज दवा बीच में छोड़ दिए है, उनसे मिल कर अपने कहानी सुनाकर उनको समझा बुझाकर कर पुन: इलाज शुरू कराने का कार्य करेंगे। उन्होंने ने कहा कि साथ जनपद के समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर में जो पेशेन्ट दवा खा कर ठीक हो चुके हैं, उनसे बात कर के एवं मिल कर टीबी चैम्पियन के रूप में चयनित किया जायेगा। उनक...