चक्रधरपुर, दिसम्बर 30 -- चक्रधरपुर। गोपीनाथपुर पंचायत के लोदोडीह स्थित कल्याण अस्पताल परिसर में जिला अग्निशामक विभाग की टीम द्वारा मॉकड्रिल के तहत आग बुझाने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर अग्निशामक विभाग टीम के अधिकारियों व जवानों ने अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों व कर्मचारियों को एलपीजी गैस व इलेक्ट्रीक शॉर्ट सर्किट से लगने वाले आग को बुझाने संबंधित कई जानकारियां दी। मौके पर अस्पताल के डॉ. अजीत कुमार, डॉ. हेमंत कुमार, डॉ.अर्शी बरीन ने अग्निशामक टीम के सदस्यों को धन्यवाद प्रदान किया। प्रशिक्षण के दौरान अग्निशामक विभाग के प्रभारी राम खिलवान चौधरी, सिपाही विकास प्रकाश कुमार ने आग बुझाने के दौरान सतर्कता बरतने संबंधित व अग्निशामक विभाग के कार्यों के बारे में भी जानकारियां दी। मौके पर अस्पताल के सभी स्वास्थ्यकर्मी व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।...