दरभंगा, जनवरी 30 -- विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, विशेष शाखा डीएमसीएच के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी के साथ वार्ता की। इस दौरान उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार भी मौजूद थे। वार्ता में 10 सूत्री मांगों पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में सहमति बनी। मंत्री सिकंदर कुमार के नेतृत्व में हुई वार्ता में अधीक्षक से दो दिनों के अंदर समूह ग व 15 दिनों के अन्दर समूह घ की वरीयता सूची प्रकाशित करने की मांग की गई। इसके अलावा प्रोन्नति के लिए सरकार के मार्गदर्शन के अनुसार कार्रवाई करने के अलावा महिला कर्मचारियों को रात्रि कार्य में कॉल लेकर जाने पर अविलंब रोक लगाने की मांग की गई। सभी संवर्ग के कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका का सत्यापन एवं सामान्य भविष्य निधि अंशदान कटौती को अद्यतन कराने की मांग ...