अलीगढ़, जुलाई 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मिशन कर्मचारी योजना के अंतर्गत सभी स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों को केंद्र सरकार द्वारा विकसित आईजीओटी पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराना होगा। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने क्षय रोग, मलेरिया, कुष्ठ रोग अधिकारियों सहित सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं। इसी माह कार्य पूरा न होने पर वेतन रोकने की चेतावनी दी है। पत्र में बताया गया है कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार कार्यक्षमता, कार्य क्षेत्र और व्यवहार में सकारात्मक सुधार के लिए यह पंजीकरण आवश्यक है। पूर्व में भी निर्देश दिए गए थे, लेकिन अब तक अधिकांश कर्मचारियों ने प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं किए हैं, जो बेहद खेदजनक है। सीएमओ ने स्पष्ट किया है कि जुलाई के अंत तक य...