बागपत, सितम्बर 9 -- कभी तेज धूप, कभी बारिश, तो कभी उमस भरी गर्मी और देर रात और सुबह के समय महसूस हो रही ठंडक...मौसम में लगातार तेजी से हो रहे ये बदलाव सेहत पर भारी पड़ रहे हैं। मौसमी उठापठक के चलते वायरल संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और चौतरफा बुखार फैलता दिख रहा है। तमाम जगहों पर घर-घर में बुखार के मरीज होने की स्थिति बन रही है। जिला अस्पताल के फिजिशियन डा. श्रवण कुमार ने बताया कि इस सीजन में वायरल संक्रमण से होने वाले बुखार को कतई भी हल्के में नहीं लें। मौजूदा सीजन में होने वाला वायरल बुखार कई मामलों में काफी खतरनाक रूप धारण कर सकता है, क्योंकि वायरस में म्यूटेशन लगातार चलता है। जिसकी वजह से यह अपनी संरचना और प्रभाव लगातार बदलता रहता है। इन दिनों होने वाले बुखार में जांच कराने पर कई मरीजों में टायफाइड सामने आता है। डेंगू भी वायरल संक्रमण है।...