सहारनपुर, अक्टूबर 9 -- शहर से लेकर देहात क्षेत्रों तक पूरे जिले में मौसम बदलते ही लोग तेजी से बीमार पड़ रहे हैं। गांव हो या शहर, हर जगह बुखार, जुकाम, खांसी और पेट दर्द के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। अस्पतालों में हालत यह है कि ओपीडी में मरीजों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं और डॉक्टरों पर इलाज का दबाव बढ़ गया है। जिले में बीते कुछ दिनों से बदलते मौसम के चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। नतीजतन डेंगू, वायरल फीवर, पेट संबंधी संक्रमण और अन्य मौसमी बीमारियों के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। ग्रामीण इलाकों से लेकर शहर की गली-मोहल्लों तक हर जगह लोग बीमार पड़ रहे हैं। हालात यह है कि सरकारी और निजी अस्पतालों में ओपीडी फुल हो चुकी हैं। जिला अस्पताल में रोजाना एक हजार से ज्यादा मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। सबसे ज्यादा मरीजों को बुख...