बागपत, अक्टूबर 27 -- बदलते मौसम और प्रदूषण के चलते सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी मरीजों से फुल हो गई है। अस्पतालों में रोगी पर्चा कक्ष से लेकर दवा वितरण कक्ष तक मरीजों की लाइन लगी रही। उपचार लेने के लिए मेडिसिन, बालरोग, त्वचा रोग, नेत्र रोग, ईएनटी ओपीडी में मरीजों की भीड़ रही। दीपावली, भैयादूज के बाद जिला अस्पताल के साथ ही सीएचसी, पीएचसी और निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी है। जिला अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों की ओपीडी में सुबह आठ बजे के बाद से ही मरीजों की लाइन लगना शुरू हो गई। रोगी पर्चा बचाने के बाद बीमार संबंधित ओपीडी में पहुंचे। मेडिसिन ओपीडी में वायरल फीवर, पेटदर्द, सर्दी, जुकाम, खांसी के लगभग 350 मरीज पहुंचे। जिनको चिकित्सकों ने लक्षणों के आधार पर जांच कराकर उपचार को परामर्श दिया गया। ओपीडी में तेज बुखार रोगियों को चिक...