बागपत, अगस्त 3 -- बदलते मौसम में संक्रमण के फैलने से दूसरी बीमारियों के साथ ही यूरिन इंफेक्शन के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में सरकारी अस्पतालों में पथरी व यूरिन इंफेक्शन की दवाओं की किल्लत बनी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बजट के अभाव के चलते दवाओं की कमी बनी हुई है। बारिश के मौसम में वातावरण में नमी बढ़ी हुई है। मौसम जनित व संक्रामक बीमारियों के दौर में यूरिन इंफेक्शन के मरीज भी तेजी से बढ़ रहे हैं। चिकित्सकों के मुताबिक बदलते मौसम में संक्रमण के प्रसार के बीच गर्मी में कम पानी पीने और धूप में काम करने के कारण डीहाइड्रेशन से भी पथरी व यूरिन संबंधी यानी यूटीआई के मरीज बढ़ रहे हैं। अकेले जिला अस्पताल में ही रोजाना ऐसे 40 से 50 मरीज इलाज की उम्मीद लेकर आ रहे हैं। इसके उलट जिले के सरकारी अस्पतालों में पथरी समेत यूरिन इंफेक्शन क...