सहारनपुर, नवम्बर 19 -- बदलते मौसम के कारण जिले में वायरल बुखार और खांसी के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। तापमान में अचानक उतार-चढ़ाव से लोग तेजी से बीमार पड़ रहे हैं और पिछले दिनों की तुलना में वायरल-खांसी व बुखार के मामलों में करीब 30 फीसदी तक बढ़ोतरी हो गई है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन लगभग एक हजार मरीज पहुंच रहे हैं, जिनमें 400 से अधिक केवल बुखार और वायरल संक्रमण से पीड़ित पहुंच रहे है। फिजिशियन डॉक्टर अनिल वोहरा ने बताया कि मौसम में बदलाव के साथ शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। इसके अलावा गलत खान-पान, बाहर का दूषित भोजन और अनियमित दिनचर्या भी लोगों की सेहत बिगाड़ रही है। अस्पताल आने वाले मरीजों में तेज बुखार, खांसी, गले में ...