अररिया, जून 18 -- अररिया, वरीय संवाददाता। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत संभावित मरीजों की खोज के लिये जिले में विशेष टीबी अभियान संचालित किया जायेगा। विभागीय स्तर से इसे लेकर जरूरी तैयारियां की जा रही है। अभियान के क्रम में जिले के चिह्नित पंचायतों में सघन रोगी खोज अभियान संचालित किया जायेगा। इस क्रम में प्रति हजार आबादी पर 30 लोगों की जांच की जायेगी। जांच में एक या इससे कम टीबी मरीज मिलने सहित निर्धारित अन्य शर्तों को पूरा करने पर संबंधित पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत घोषित करने की दिशा जरूरी पहल की जायेगी। डीटीयू के जिला कार्यक्रम समन्वयक दामोदर शर्मा ने बताया कि अभियान की सफलता को लेकर प्रखंडवार सभी सीएचओ, एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं को जरूरी प्रशिक्षण दिया गया है। अभियान की सफलता को लेकर प्रखंडवार माइक्रोप्लान तैयार किया जा रहा है। निक्षय ...