बागपत, मई 16 -- गर्मी बढ़ने के साथ बीमारियां बढ़ रही हैं। गुरुवार को जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में खून की जांच कराने के लिए मरीजों की लंबी कतार लगी रही। जांच कराने के बाद मरीजों ने रिपोर्ट लेने के लिए घंटों इंतजार किया, लेकिन रिपोर्ट नहीं मिल सकी। मरीजों का कहना है कि जांच रिपोर्ट 24 घंटे बाद मिल रही है। जिसके चलते मरीजों को बगैर दवा लिए ही वापस लौटना पड़ रहा है। गुरुवार की सुबह से लेकर दोपहर दो बजे तक जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में जांच रिपोर्ट लेने वालों की लाइन लगी देखी गई। जांच रिपोर्ट लेने के लिए महिला-पुरुष मरीजों के साथ इधर-उधर बैठकर इंतजार करते देखे गए। मरीजों के तीमारदार दो बजे भी जल्द रिपोर्ट लेने के लिए लंबी लाइन में लगकर इतजार करने को विवश देखे गए। भीषण गर्मी में जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे मरीज, तीमारदार पसीने से लथपथ ...