बक्सर, अगस्त 13 -- कई निर्णय बैठक में सभी सदस्यों ने बारी - बारी से अपनी समस्याएं रखीं सड़क, शिक्षा, विद्वुत, पशुपालन, बाढ़ जैसे ज्वलंत मुद्दे छाए थे फोटो संख्या-19 कैप्सन-बुधवार को इटाढ़ी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार मे 20 सूत्री की बैठक मे उपस्थित पदाधिकारी व सदस्य। इटाढ़ी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय सभागार में बुधवार को बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष विजय सिंह कुशवाहा व संचालन बीडीओ किरन कुमारी ने किया। बैठक में बीडीओ ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं, पूर्व की बैठक में सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर बारी-बारी से चर्चा की गई। हालांकि, पीएचडी और बिजली विभाग से संबंधित उठाए गए मुद्दों पर पदाधिकारी के बैठक से अनुपस्थित रहने के चलते चर्चा नहीं हो सकी। जि...