लातेहार, अक्टूबर 6 -- बारियातू, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में स्वास्थ्य,शिक्षा व समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। अध्यक्षता बीडीओ अमित कुमार पासवान ने की। बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी बीपीएम, सीएचओ,एमपीडब्ल्यू से बीडीओ अमित ने कहा कि आप सभी अपने अपने क्षेत्र में बारियातू में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ग्रामीणों को दे। ध्वनि विस्तारक यंत्र से भी प्रचार प्रसार करें। शिक्षा विभाग के बीपीओ सीआरपी से कहा कि समय से सार्इकल वितरण का कार्य करें। समय समय पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य का निरक्षीण करें। प्रखंड कार्यालय समन्वय समिति में उपस्थित सभी प्रखंड कर्मियों से प्रखंड में विभिन्न विभागों से संचालित योजनाओं की पंचायतवार समीक्षा किया। साथ ही निर्देश दिया कि सभी कार्यो...