हाजीपुर, जुलाई 18 -- लालगंज। संवाद सूत्र भाकपा माले ने मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की रहने वाली 20 वर्षीय युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर लालगंज बुलाने, उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश, मारपीट करने वाले स्वास्थ्य कर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की हैं। लालगंज पुलिस द्वारा पीड़िता द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर स्वास्थ्यकर्मी को अबतक गिरफ्तार नहीं करने की निंदा की है। पार्टी की सात सदस्यीय जांच टीम जिसमें भाकपा-माले प्रखंड सचिव राम पारस भारती, पार्टी जिला कमेटी सदस्य प्रेमा देवी, भिखारी प्रसाद सिंह, नटवरलाल सिंह, संगीता राय, बबलू अंबेडकर, अभिषेक कुमार आदि शामिल ने बताया कि उस लड़की के साथ इतना घिनौना और अमानवीय घटना को अंजाम देने वाले स्वास्थ्यकर्मी को लालगंज पुलिस ने थाना पर से छोड़ दिया। लालगंज पुलिस द्वारा केस दर्...