सहारनपुर, अक्टूबर 30 -- जिला शतरंज संघ की ओर से नालंदा वर्ल्ड स्कूल में राष्ट्रीय अंडर-15 प्रतियोगिता के लिए बूस्टर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों से 60 से अधिक बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया। स्वास्तिक और वैष्णवी ने अपने वर्गों में शतरंज खिताब अपने नाम किया। ओपन वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल के स्वास्तिक मानिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बाबा स्कूल के आदित्य द्वितीय और नालंदा वर्ल्ड स्कूल के शिवांश शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में वैष्णवी ने प्रथम, वेदांशी ने द्वितीय और नंदिनी सैनी ने तृतीय स्थान हासिल किया। जिला शतरंज संघ के सचिव ललित कपूर ने बताया कि दोनों वर्गों के विजेता स्वास्तिक और वैष्णवी अब 2 नवंबर से 10 नवंबर तक गाजियाबाद में होने वाली राष्ट्रीय अंडर-15 शतरंज प्रतियोगिता ...