देवरिया, अगस्त 11 -- भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बनकटा मिश्र निवासी स्वास्तिका दुबे ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता नमस्कार फाउंडेशन द्वारा आयोजित डिजी शक्ति संसद कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ। फाउंडेशन के सचिव उत्कर्ष मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम के तहत दुर्गा सप्तशती पर आधारित पोर्टफोलियो जारी किया गया था, जिसमें नारी शक्ति वंदन अधिनियम विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक हिमांशु तिवारी ने बताया कि इसमें देश के 13 राज्यों और 37 विश्वविद्यालयों से 100 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया। इनमें से 37 महिला वक्ताओं को बोलने का अवसर मिला। परिणाम में देवरिया की स्वास्तिका दुबे प्रथम, लखनऊ की अनन्या शर्मा द्वितीय और लखनऊ की ही निशा...