जामताड़ा, सितम्बर 1 -- स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा संपन्न जामताड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के दुलाडीह में आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के कार्यालय में रविवार को वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया।इस वार्षिक आम सभा में समिति की समस्त पदाधिकारी एवं विभिन्न ग्राम संगठनों की महिला सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष उर्मिला हेंब्रम ने किया। कार्यक्रम में पिछले वर्ष 2024-25 की उपलब्धियों की समीक्षा की गई। इस दौरान जेएसएलपीएस के इकबाल अहमद ने बताया कि वर्तमान में दुलाडीह सीएलएफ 5 पंचायतों और 24 गाँवों में सक्रिय है। 356 स्वयं सहायता समूह एवं नवगठित 30 समूहों कुल 386 सखी मंडलों और 21 ग्राम संगठन इससे जुड़े हुए हैं। पिछले वर्ष की प्रगति के अनुसार वित्तीय समाव...