प्रयागराज, मार्च 19 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत बुधवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन हाल में क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सूबे के कैबिनेट मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम खादी एवं ग्रामोद्योग राकेश सचान ने कहा कि यह एक ऐसा अभियान है जिससे प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ते हुए आत्मनिर्भर बनाना है। मंत्री ने कहा कि इस अभियान के तहत प्रयागराज मंडल से 1285 लाभार्थियों 64.20 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत तथा 684 लाभार्थियों को 34.20 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया गया है। उत्तर प्रदेश का वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने में यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत प्रदेश में प्रतिवर्ष एक लाख युवाओं को स्वरोजगार के लिए पांच लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण ब...