मुरादाबाद, दिसम्बर 11 -- राजकीय महाविद्यालय कांठ में गुरुवार को महिला सशक्तिकरण हेतु महिला स्वाबलंबन गोष्ठी का आयोजन किया गया। राजकीय महाविद्यालय कांठ में गुरुवार को महाविद्यालय में महिला स्वावलंबन महिला सशक्तीकरण के लिए क्यों जरूरी है, विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता महाविद्यालय में गणित विभाग के अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ कामरान आलम खान ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं को स्वावलंबी होना जरूरी है, जिससे कि वो सही अर्थों में सशक्त हो सके। जब महिलाएं आत्मनिर्भर होंगीं तो समाज भी मजबूत और सशक्त होगा। मिशन प्रभारी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार, कार्यालय अधीक्षक एवं छात्र/छात्राए उपस्थित रहे। फोटो कांठ 1 राजकीय महाविद्यालय कांठ में गुरुवार को आयोजित गोष्ठी मे...