रिषिकेष, फरवरी 26 -- श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में उद्यमिता विकास कार्यक्रम में तीसरे दिन बुधवार को 45 प्रतिभागियों ने शिरकत की। वक्ताओं ने प्रतिभागियों को वर्तमान समय में उद्यमिता के क्षेत्र में विकसित होते नए अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान कीं। श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम को उद्यमिता विकास केन्द्र देहरादून के शशि भूषण बहुगुणा ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जैव उत्पादों की देश-विदेश में तेजी से मांग बढ़ रही है। छात्र-छात्राएं इस दिशा में अपने व्यवसाय को विकसित कर सकते हैं। स्थानीय एंटरप्रेन्योर सुनील सैनी ने श्यामपुर के पास विकसित हर्बल स्ट्राबेरी फार्म का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि उन्हें जैव उत्पादों के उत्पादन से रोजगार सृजन के साथ ही बेहतर वित्तीय लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंन...