चंदौली, जनवरी 29 -- चंदौली, संवाददाता। देश की आधी आबादी महिला शक्ति को स्वावलंबी और आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है। इसके लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। साथ ही महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई सहित अन्य प्रशिक्षित दिलाने का काम किया जा रहा है। ताकि वह घर के कामकाज के साथ ही सिलाई, कढ़ाई कर अतिरिक्त आमदनी कर सकें। यह बातें बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से आयोजित सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ भी किया। वहीं 350 जरूरतमंद महिलाओं में सिलाई मशीन का वितरण किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद ने कहा कि महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण न केवल महिलाओं को स...