औरैया, दिसम्बर 6 -- जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर संकल्प हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वीमेन योजना के तहत महिला कल्याण विभाग द्वारा शनिवार को अजीतमल तहसील में स्वावलंबन कैंप आयोजित किया गया। इसमें मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी महिलाओं और ग्रामीणों को दी गई। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन पर महिला कल्याण विभाग की टीम सपना देवी, डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर, और पूजा पाठक, सुपरवाइजर उपस्थित रहीं। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को सुरक्षा, स्वावलंबन और सहायता से संबंधित कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं। कैंप में आने वाले जनमानस को पंपलेट वितरित कर योजनाओं का लाभ उठाने की प्रक्रिया समझाई गई। कैंप में उपस्थित लेखपालों और तहसील कर्मियों ने भी महिलाओं को सरकारी योजनाओं से जोड़ने...