श्रावस्ती, दिसम्बर 4 -- श्रावस्ती। हरिहरपुररानी के कंपोजिट विद्यालय सिसवा में गुरुवार को स्वावलंबन कैंप व बाल विवाह रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन स्टाफ की जिला मिशन समन्वयक सरिता मिश्रा ने बाल विवाह की रोकथाम के बारे में छात्र छात्राओं व शिक्षिकाओं को जागरूक किया। वहीं जेंडर स्पेशलिस्ट कुसुम श्रीवास्तव ने सरकारी योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना की जानकारी दी गई। देहात संस्था से हंसराम ने हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया। कैम्प में शिक्षिका अतिया परवीन, जगदीश प्रसाद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...