पटना, जनवरी 4 -- बिहार में मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना के तहत स्वरोजगार के लिए अबतक 544 भिक्षुकों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। इन भिक्षुकों को छोटे व्यवसाय के लिए एकमुश्त आर्थिक सहायता दी गई है ताकि वे सम्मानजनक जीवन यापन कर सके। उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक खाता खुलवाने में मदद की जा रही है। वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांग भिक्षुओं को पेंशन भी दी जा रही है। 10 जिलों में 19 भिक्षुक पुनर्वास केंद्र संचालित : समाज कल्याण विभाग के मुताबिक राज्य के दस जिलों में 19 भिक्षुक पुनर्वास केंद्र संचालित है। इसमें भिक्षुकों के लिए रहने, खाने के इंतजाम किए गए हैं और सुरक्षित जीवनवयापन के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनमें पटना, गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, सहरसा, भागलपुर, मुंगेर व सारण शामिल है, जबकि, 14 अन्य ...