बोकारो, जून 4 -- बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड परिसर में आम उत्सव सह बागवानी मेले का आयोजन किया गया। मनरेगा एवं बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत परिसर में आयोजित आम उत्सव सह बागवानी मेले में लबड़दा,कलिकापुर,अमाईनगर,बांसतौड़ा,कुमीरडोवा समेत अन्य कई पंचायत की महिलाओं ने मेले में पहुंचकर योजना को सार्थक बनाया। मेले का शुभारंभ बीडीओ अजय कुमार वर्मा ने आम खरीदकर किया, जिससे स्थानीय कृषकों,महिला समुह को बढ़ावा देने और महिला सशक्तिकरण को बल मिला। अलग अलग पंचायत से पहुंची महिलाओं ने मनरेगा योजना के तहत लगाए गए आम के बागानों से उत्पन्न आम्रपाली, मल्लिका, हिमसागर जैसी बेहतरीन किस्मों के आमों की बिक्री की। प्रखंड के कुछ पंचायतों में स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं ने आधुनिक तकनीकि अपनाकर मनरेगा से रोजगार प्राप्त कर आम बागवानी बनाने के साथ साथ पर्यायव...