गढ़वा, सितम्बर 23 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत पुरैनी स्थित संकुल संगठन कार्यालय में बिलासपुर आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समिति के एक वर्ष के आय-व्यय का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। उसे सभी सदस्यों व अतिथियों के समक्ष पढ़कर सुनाया गया। मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य मो. ताहिर अंसारी, प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी, जिला परिषद सदस्य रानी बाला देवी, प्रखंड अध्यक्ष अमरनाथ पांडेय, मुखिया सुशील देवी, मुखिया प्रतिनिधि राकेश चौबे समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झामुमो नेता ताहिर ने कहा कि महिलाएं स्वावलंबन की दिशा में जो प्रयास कर रही हैं, वह अत्यंत सराहनीय है। ऐसी स्वयं सहायता समूह म...