पूर्णिया, सितम्बर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा शनिवार को स्वावलंबन कार्यक्रम के तहत स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। सहायक निदेशक अमरेश कुमार ने अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित कार्यक्रम में कुल 14 सुयोग्य लाभुकों को Rs.10,000 प्रति लाभुक की दर से चेक प्रदान किए। इस प्रकार कुल Rs.1,40,000 की राशि लाभुकों के बीच वितरित की गई। जानकारी के अनुसार यह वितरण मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजनान्तर्गत स्वावलंबन कार्यक्रम के तहत किया गया। इस योजना का उद्देश्य समाज में भिक्षावृत्ति को समाप्त कर लाभुकों को आत्मनिर्भर बनाना है। इस कार्यक्रम में कुल 20 लाभुकों को चुना गया था, जिनमें से प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद 14 लाभुकों को स्वरोजगार के लिए राशि प्रदान की गई। लाभ प्राप्त करने वाल...